अगले दो हफ्तों के दौरान देश के किसी भी हिस्से में गर्मी की लहर जैसी कोई स्थिति नहीं होगी: मौसम विभाग

मौसम विभाग ने संभावना वय्क्त कि है कि अगले दो हफ्तों के दौरान देश के किसी भी हिस्से में गर्मी की लहर जैसी कोई स्थिति नहीं होगी। मौसम विभाग ने बताया कि अगले 5 से 6 दिनों के दौरान देश के अधिकांश हिस्सों में बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है जिससे अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे रहने की संभावना है।

मौसम विभाग ने तमिलना़डु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल और झारखंड में बारिश की संभावना व्यक्त की है। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में आज और कल वर्षा की संभावना है। राजधानी दिल्ली में अगले पांच से छह दिनों तक हल्की बारिश होने का अनुमान है। मौसम विभाग ने बताया कि हिमालयी क्षेत्र के ऊपर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है, जिससे उत्तर पश्चिम भारत में अगले कुछ दिनों तक हल्की बारिश होने की संभावना है।