संयुक्त अरब अमारात में अबूधाबी राष्ट्रीय तेल कम्पनी के भंडार टैंक के निकट मुसाफ में हुए विस्फोट में दो भारतीय नागरिक सहित तीन लोग मारे गए हैं। यमन के होसी विद्रोहियों के ड्रोन हमलों में ईंधन टैंक में विस्फोट हुआ। अबूधाबी हवाई अड्डे का निर्माणाधीन क्षेत्र भी आग की चपेट में आ गया। होसी विद्रोहियों ने हमले की जिम्मेदारी ली है। संयुक्त अरब अमारात के विदेश मंत्री अब्दुल्ला बिन जायद अल नहयान ने कहा कि दोषियों को सख्त सजा दी जाएगी।
अबूधाबी में भारतीय दूतावास, संयुक्त अरब अधिकारियों के सम्पर्क में हैं। संयुक्त अरब अमारात में भारतीय दूत संजय सुधीर ने विस्फोट में दो भारतीयों के मारे जाने की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि मृतकों की पहचान की जा रही है, ताकि उनके परिजनों तक पहुंचा जा सके।
एडनोम के जो ऑयल टैंक एरिया में मुजफ्फा में जो वो अबूधाबी से ज्यादा दूर नहीं है। वहां पर एक एक्सप्लोजन हुआ, जिसमें तीन लोग मारे गए, जिसमें कि दो इंडियन नेशनल्स थे। इसके अतिरिक्त और जानकारी की भी हम प्रतीक्षा कर रहे हैं। यूएई सरकार के साथ हम निरंतर सम्पर्क में हैं। और जैसे ही हमें और कोई जानकारी मिलेगी तुरन्त ही हम दो इंडियन्स की फैमिली को रिचआउट करके उनको जो भी सहायता हम कर पाएंगे, देंगे।