आज कुष्ठरोधी दिवस है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी आजीवन कुष्ठ पीड़ितों की सेवा के प्रति समर्पित रहे। उनकी पुण्य तिथि पर कुष्ठरोधी दिवस मनाया जाता है। कुष्ठ, गर्म प्रदेशों में होने वाला रोग है। इस वर्ष आज का दिन विश्व कुष्ठ रोग दिवस के रूप में भी मनाया जा रहा है।
राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम एक केंद्र प्रायोजित योजना है जिसका उद्देश्य कुष्ठ मुक्त भारत है। इस योजना के तहत कुष्ठ रोग का जल्द पता लगाना तथा पहचान किये गये मामलों का पूर्ण इलाज के साथ-साथ रोग की शुरूआत को रोकने संबंधी उपाय किये जाते हैं। अन्य उपायों में कुष्ठ जागरूकता अभियान तथा अक्षमता रोकथाम और चिकित्सा पुनर्वास जैसी सेवाएं शामिल हैं। इस कार्यक्रम के तहत रोगी का पुनर्निर्माण सर्जरी किया जाता है और उन्हें कल्याण भत्ता भी दिया जाता है। राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के तहत भारत को कुष्ठ मुक्त बनाने के लिए सरकार द्वारा हरसंभव प्रयास किये जा रहे हैं।