भाई-दूज का त्यौहार आज, भाइयों की ख़ुशहाली की दुआओं में प्रार्थना कर रही हैं बहनें

आज देश के विभिन्‍न भागों में भाई दूज का पर्व मनाया जा रहा है। कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाए जाने वाले इस पर्व को यम द्वितीया भी कहते हैं। यह दीपावली के दो दिन बाद आने वाला ऐसा पर्व है, जो भाई के प्रति बहन के स्नेह को अभिव्यक्त करता है और बहनें अपने भाई की खुशहाली की कामना करती हैं।

प्रधानमंत्री ने भाई दूज पर लोगों को शुभकामनाएं दीं

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भाई दूज के अवसर पर लोगों को अपनी शुभकामनाएं दी हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर अपनी एक पोस्ट में कहा; “भाई दूज भाई-बहन के पवित्र रिश्तों का प्रतीक पर्व है। देशभर के अपने परिवारजनों को इस पावन-पुनीत अवसर पर मेरी हार्दिक शुभकामनाएं।”