उत्‍तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के प्रचार का आज आखिरी दिन

उत्‍तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले चरण का चुनाव प्रचार आज समाप्‍त होगा। इस चरण में 58 सीटों के लिए 10 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। राजनीतिक दल मतदाताओं को लुभाने के लिए सभी तरह के प्रयास कर रहे हैं।

उत्तर प्रदेश की 11 जिलों की 58 सीटों पर चुनाव प्रचार का शोर आज शाम थम शाम जाएगा। इन सीटों पर पहले चरण में 10 तारीख को मतदान होना है। पहले चरण में राज्य सरकार के नौ मंत्रियों की राजनीतिक किस्मत का भी फैसला होगा जिसमें थाना भवन सीट से उम्मीदवार गन्ना मंत्री सुरेश राणा और मथुरा शहर से बीजेपी उम्मीदवार श्रीकांत शर्मा भी शामिल हैं। इन 58 सीटों में पिछले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने 53 सीटें जीती थीं वहीं दो-दो सीटें समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी को मिली थी जबकि एक सीट राष्ट्रीय लोकदल के खाते में गई थी। आज भी सभी पार्टी के प्रमुख नेताओँ और स्टार कम्पेनर घर-घर जनसंपर्क करने के अलावा रैलियों को भी संबोधित करेंगे।

इस बीच, भारतीय जनता पार्टी आज लखनऊ में प्रदेश के लिए अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी करेगी। इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अन्य वरिष्ठ भाजपा नेता भी मौजूद रहेंगे। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्‍ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज शाम पांच बजे जन चौपाल कार्यक्रम में उत्‍तर प्रदेश में रामपुर, बदायूं और संभल के मतदाताओं को वर्चुअली संबोधित करेंगे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *