आज विश्‍व अल्‍जाइमर दिवस है

आज विश्‍व अल्‍जाइमर दिवस है। अल्जाइमर रोग डिमेन्शिया का सबसे आम स्‍वरूप है। यह एक दिमागी बीमारी है, जो व्‍यक्ति के मस्तिष्‍क को कमजोर कर उसकी याद्दाश्त पर असर डालती है। इस रोग में मस्तिष्क की कोशिकाएं नष्ट हो जाती हैं, जिससे स्मरण शक्ति की क्षति, याद्दाश्त परिवर्तन, अनियमित व्यवहार और शारीरिक गतिविधियों में परेशानी होती है।