आज का अखबार हिंदी 11 नवंबर 2023: आज की ताजा खबर न्यूज़ पेपर

बारिश के बाद प्रदूषण में आई कमी आज अधिकतर अखबारों की खबर बनी है। नवभारत टाइम्‍स लिखता है – ऑड ईवन फिलहाल टला, बारिश से सांसों को राहत। अमर उजाला की सुर्खी है, बारिश से धुला प्रदूषण, धुंध छटी। राजस्‍थान पत्रिका हवा में नमी का अहसास शीर्षक से लिखता है – बदला मौसम का मिजाज, पहाडों में बर्फ, मैदानों में बारिश।

दक्षिण अफ्रीका की सातवीं जीत, मैच हारा पर दिल जीतकर विदा हुआ अफगानिस्‍तान, अमर उजाला के खेल पन्‍ने पर यह सुर्खी सबका ध्‍यान खींच रही है।

राजस्‍थान पत्रिका लिखता है-दक्षिण अफ्रीका ने जीत से किया लीग दौर का समापन, अफगानिस्‍तान बाहर। अब टेनिस कोर्ट पर वापसी को तैयार नाओमी ओसाका, पूर्व विश्‍व नंबर एक खिलाडी बेटी के जन्‍म के छह महीने बाद ब्रिस्‍बेन इंटरनेशनल टूर्नामेंट से करेंगी वापसी, सभी अखबारों की खबर है।

कल धनतेरस पर जमकर हुई खरीदारी पर सभी अखबारों ने खबर प्रकाशित की है। राष्‍ट्रीय सहारा लिखता है – धनतेरस पर बाजार रहे गुलजार, पचास हजार करोड का हुआ कारोबार।

दैनिक जागरण लिखता है – ऑटोमोबाइल, कन्‍ज्‍यूमर गुड्स और अप्‍लाइंसिस निर्माता कंपनियों ने बिक्री में दहाई अंक की वृद्धि रहने की उम्‍मीद जताई। पत्र ने दीपोत्‍सव पर भी खबर प्रकाशित की है, लिखता है- चौबीस लाख दीपों से चमकेगा अयोध्‍या की कीर्ति का सूरज।

जलवायु परिवर्तन के कारण छोटे हो रहे परिवार, यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन के शिक्षाविदों की टीम ने किया अध्‍ययन, हिन्‍दुस्‍तान की खबर है।