आज का अखबार हिंदी 11 सितंबर 2023: आज की ताजा खबर न्यूज़ पेपर

जी-20 सम्‍मेलन में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की मेहमान नवाजी की खबरें सभी अखबारों में प्रमुखता से छाई हुई हैं। समाचार पत्रों में प्रकाशित सभी तस्‍वीरें भारत की ऐतिहासिक सफलता को दर्शा रही है। राजस्‍थान पत्रिका लिखता है-कोणार्क के सामने एक घंटे खड़े रहकर पीएम मोदी ने की मेहमानों की आत्‍मीय अगवानी।

हिन्‍दुस्‍तान की सुर्खी है – भारत से यूरोप तक कॉरिडोर बनेगा। जी-20 शिखर सम्‍मेलन में ऐलान, नई दिल्‍ली घोषणा-पत्र पर सहमति। नवभारत टाइम्‍स के शब्‍द है – भारत बना भाग्‍य विधाता, 20 ताकतवर देश आए साथ।

राष्‍ट्रीय सहारा ने प्रधानमंत्री के शब्‍दों को प्रकाशित किया है। पत्र लिखता है-मोदी का आह्वान ‘विश्‍वास की कमी’ को ‘भरोसे’ में बदलें। दैनिक ट्रिब्‍यून ने शिखर सम्‍मेलन पर खबर प्रकाशित की है-महाशक्तियों ने स्‍वीकारा दुनिया के लिए दिल्‍ली का संदेश। भारत की अध्‍यक्षता में बड़ी कामयाबी, सर्वसम्‍मति से अपनाया गया नई दिल्‍ली घोषणा-पत्र।

भारत मंडपम में जी-20 क्राफ्ट बाजार की रौनक भी अखबारों की सुर्खियां बटोर रही है। दैनिक भास्‍कर लिखता है-नॉर्थ ईस्‍ट के क्रॉफ्ट पर ठहरी निगाहें, भारत की संस्‍कृति और कला को जान रहे हैं विदेशी मेहमान। स्‍वदेशी फूलों की भीनी-भीनी खुशबू भी मोह रही विदेशी मेहमानों का मन।

विनाशकारी भूकंप से दहला मोरक्‍को सब अखबारों की खबर है। जनसत्‍ता ने प्रधानमंत्री मोदी के शब्‍दों को प्रकाशित किया है – मोरक्‍को को हरसंभव सहायता देने के लिए तैयार है भारत।

राजधानी दिल्‍ली सहित कई राज्‍यों में बारिश का अनुमान अधिकतर अखबारों की सुर्खी है-उत्‍तराखंड के 11 जिलों में तेज बारिश का येलो अलर्ट, बिहार में भी भारी बारिश संभव।