आज का अखबार हिंदी 12 नवंबर 2023: आज की ताजा खबर न्यूज़ पेपर

दीपावली के अवसर पर आज प्रकाशित अधिकांश अखबार विशेष साज-सज्‍जा के साथ छपे हैं। अयोध्‍या नगरी कल लाखों भावनाओं की ज्‍योति के साथ जगमगा उठी, लिखा है दैनिक भास्‍कर ने। जनसत्‍ता ने जगमगाते दीपों के चित्र के नीचे लिखा है – दीपावली की पूर्व संध्‍या पर इतिहास रचा, विश्‍व कीर्तिमान, 22 लाख से अधिक दीयों से जगमगाई अयोध्‍या। अमर उजाला ने लिखा है – सौ से ज्‍यादा देशों ने दिव्‍य दीपोत्‍सव का सीधा प्रसारण किया गया, दस हजार से अधिक लोग बने ऐतिहासिक पल के साक्षी। दैनिक जागरण के शब्‍द हैं – अद्भुत, अलौकिक अयोध्‍या। नवभारत टाइम्‍स लिखता है – शोभा यात्रा और झाकियों से अद्भुत दृश्‍य, लोक कलाकारों ने विभिन्‍न प्रसंगों का प्रदर्शन किया। समाचार पत्रों ने पहले पन्‍ने पर सुंदर चित्रों के साथ शुभकामनाएं भी दी हैं।

संसद के शीतकालीन सत्र की अधिसूचना जारी होने और 4 दिसंबर से 22 दिसंबर के बीच 19 दिनों में 15 बैठकें होने की खबर कई अखबारों में है।

दिल्‍ली और समूचे राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र में लोगों ने ली राहत की सांस, बारिश और हवा ने उड़ाया धुंआ, एक पखवाड़े के बाद नीला दिखा आसमान, लिखा है – जनसत्‍ता ने। हिन्‍दुस्‍तान की खबर है – दो दिन में आधा हुआ प्रदूषण। अमर उजाला ने लिखा है – दमघोंटू वातावरण से राहत, वायु गुणवत्‍ता सूचकांक दो सौ बीस से नीचे दर्ज किया गया। देशबंधु ने बॉक्‍स में खबर दी है – एक अंतर्राष्‍ट्रीय शोध संस्‍था का दावा, भारत में दुनिया के मुकाबले तीन गुना ज्‍यादा तापमान।

राजस्‍थान पत्रिका और हिन्‍दुस्‍तान लिखता है – यात्रियों की सुरक्षा के लिए 54 हजार से अधिक रेल डिब्‍बों में सी.सी. टीवी कैमरे लगाकर निगरानी बढ़ाने की योजना।

मिलेट्स पर प्रधानमंत्री के गीत को ग्रैमी अवार्ड के लिए नामांकित करने को दैनिक जागरण और जनसत्‍ता ने पहले पन्‍ने पर दिया है।