राजद्रोह कानून की वैधता को लेकर सर्वोच्च न्यायालय में याचिकाओं की सुनवाई अखबारों की बड़ी खबर है- जनसत्ता की सुर्खी है-कानून की संवैधानिक वैधता देखेगी संविधान पीठ। नया कानून लंबित होने की केन्द्र की दलील को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज किया।
खुदरा महंगाई दर के सात प्रतिशत से नीचे आने पर राहत शीर्षक से अमर उजाला लिखता है-खाद्य वस्तुओं के दाम घटने से खुदरा महंगाई दर छह दशमलव आठ-तीन प्रतिशत पर, जुलाई में यह सात दशमलव चार-चार प्रतिशत थी। खाद्य महंगाई एक दशमलव पांच-सात से घटकर नौ दशमलव नौ-चार फीसदी।
दैनिक जागरण का कहना है कि जम्मू कश्मीर में चार हजार दो सौ आंतकियों और उनके समर्थकों की जब्त होगी संपत्ति, सभी जिलों में थाना स्तर पर आतंकियों की सूची बनाकर शुरू की गई कार्रवाई, साथ देने वालों के रिश्तेदारों को भी नहीं छोडने के स्पष्ट निर्देश।
दैनिक भास्कर की विशेष खबर है- एक देश एक मतदाता सूची की भी तैयारी कोविंद कमेटी बताएगी तरीका। विधि आयोग और निर्वाचन आयोग की सिफारिश के बाद केन्द्र की योजना।
दैनिक जागरण की खबर है- छोटी रिफायनरी लगाने पर अब होगा जोर, जमीन की दिक्कतों को देखते हुए सरकार बड़ी रिफायनरी लगाने से पीछे हटी।