त्योहारों पर इस बार देशभर के खुदरा बाजारों में अच्छी रौनक रहने और रिकार्ड कारोबार की खबर अमर उजाला में है। पत्र लिखता है कि दिवाली सीजन में रिकार्ड तीन दशमलव सात पांच लाख करोड़ का कारोबार। नवरात्र से लेकर अब तक ग्राहकों ने की जमकर खरीददारी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की वोकल फोर लोकल की अपील का हुआ असर। बाजार में भारतीय उत्पादों की धूम रही। इस साल पूरे एक लाख करोड़ रूपये से ज्यादा का कारोबार हुआ। 50 हजार करोड़ रुपये का कारोबार और होने की उम्मीद।
सब्जियों के दाम घटने से अक्टूबर माह में खुदरा महंगाई में नरमी और ये चार महीने के निचले स्तर चार दशमलव आठ सात पर रही पजांब केसरी में है। नवभारत टाइम्स ने इसी खबर को सुर्खी बनाते हुए लिखा है – फेस्टिव सीजन में रिटेल महंगाई चार महीने के निचले स्तर पर।
दीपावली के बाद दिल्ली में बढ़े प्रदूषण को लगभग सभी अखबारों ने अपनी सुर्खी बनाया है। हिन्दुस्तान लिखता है दिल्ली में दिवाली के बाद फिर जहरीली हुई हवा, नौ वर्षों में एक्यूआई खराब होने का अंतर सबसे अधिक।
भारत की अंतरिक्ष के क्षेत्र में लगातार मिल रही सफलता पर वीर अर्जुन की सुर्खी है – चांद-सूर्य के बाद भारत का अगला लक्ष्य शुक्र व मंगल। पत्र लिखता है कि पांच साल के भीतर मंगल और शुक्र पर देश की उपस्थिति दर्ज हो जाएगी।
रेलवे द्वारा गार्ड के डिब्बे में दिव्यांगजनों के लिए चार बर्थ का कोटा आरक्षित रखने की खबर हिन्दुस्तान में है। पत्र लिखता है इसके अन्तर्गत प्रीमियम ट्रेनों दुरंतो, राजधानी, शताब्दी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में पावर जैनेरेटर कार को हटाकर लगाए जा रहे एल.एस.एल.आर. डिब्बों में यह व्यवस्था होगी।
दिल्ली में आज से शुरू हो रहे अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले की खबर लगभग सभी अखबारों में है। जनसत्ता लिखता है – 13 देश सहित 25 राज्य और तीन हजार एक सौ से अधिक प्रदर्शक ले रहे हैं हिस्सा।