आज का अखबार हिंदी 14 सितंबर 2023: आज की ताजा खबर न्यूज़ पेपर

कश्‍मीर में आतंकवादियों से मुठभेड़ में कर्नल, मेजर और डीएसपी के बलिदान, अखबारों की बड़ी खबर है। जनसत्‍ता लिखता है- अनंतनाग जिले की घटना में एक जवान की भी मौत, एक लापता। राजौरी में एक और आतंकी मारा गया।

इस महीने संसद के विशेष सत्र पर नवभारत टाइम्‍स की सुर्खी है- 75 साल के सफर पर संसद का सत्र। जी-20 की कामयाबी पर बीजेपी दफतर में मना जश्‍न। राजस्‍थान पत्रिका लिखता है- नए भवन में संसद की शिफ्टिंग के संकेत। संविधान सभा से लेकर अब तक की उपब्धियों पर 18 सितम्‍बर को चर्चा। निर्वाचन आयुक्‍तों की नियुक्ति पर विचार-विमर्श।

केन्‍द्रीय मंत्रिमंडल के फैसले पर अमर उजाला का शीर्षक है- 75 लाख महिलाओं को मुफ्त रसोई गैस कनेक्‍शन के लिए केन्‍द्र ने मंजूर किए एक हजार छह सौ पचास करोड़ रुपये। ई-कोर्ट परियोजना के तीसरे चरण पर मुहर लगी। ऑनलाइन अदालत पर खर्च होंगे सात हजार दो सौ दस करोड़ रुपये।

राष्‍ट्रीय सहारा की बडी खबर है- एयर बस ने भारतीय वायुसेना को सौंपा पहला सी-295 परिवहन विमान। इसका इस्‍तेमाल दुर्गम स्‍थानों पर सैन्‍य साजो-समान और रसद पहुंचाने के लिए किया जाता है। शेष चालीस विमानों का निर्माण और संयोजन भारत में किया जाएगा।

दैनिक जागरण की बडी खबर है- ऋण चुकाने के तीस दिन के भीतर बैंकों को लौटाने होंगे ग्राहक की प्रोपर्टी के दस्‍तावेज। भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा- अनुपालन नहीं करने पर पांच हजार रुपये प्रतिदिन देना होगा हर्जाना।

हिन्‍दुस्‍तान फैसला शीर्षक से लिखता है- नए नियम लागू होने के बाद कार में छह एयर बैग अब नहीं होंगे जरूरी, केन्‍द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने दिया स्‍पष्‍टीकरण। अगली सीटों के लिए यह पहले ही है अनिवार्य।

हिन्‍दी दिवस विशेष पर राजस्‍थान पत्रिका का शीर्षक है- समूची दुनिया के लिए संपर्क और संबंध का सेतु बन रही हमारी हिन्‍दी। कारोबार बढाने के लिए ई-कॉमर्स ने भी अपनाया हिन्‍दी का डिजिटल मंच। हिन्‍दी की छत्र-छाया में विश्‍व में बढ रहा है देश का गौरव।

दैनिक भास्‍कर की खबर है- अब किसी भी उम्र में बन सकती हैं मिस यूनिवर्स। अब तक 18 से 28 साल तक ही थी अनुमति।