आज का अखबार हिंदी 15 नवंबर 2023: आज की ताजा खबर न्यूज़ पेपर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज जनजातीय गौरव दिवस पर झारखंड में पीएम पीवीटीजी विकास मिशन के शुभारंभ की खबर को कई अखबारों ने प्रमुखता से दिया है। हरिभूमि की सुर्खी है- पीएम मोदी आदिवासियों को आज देंगे बड़ा गिफ्ट, 24 हजार करोड़ रूपये की योजना की करेंगे शुरूआत, नौ मंत्रालयों के जरिये होगा अमल।

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में सभी दलों द्वारा पूरी ताकत से चुनाव प्रचार करने की खबर को लगभग सभी अखबारों ने प्रमुखता दी है। अमर उजाला ने सुर्खी दी है – मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में आज थम जाएगा चुनाव प्रचार।

आज से आकाशवाणी पर नई सोच नई कहानी – अ रेडियो जर्नी विद स्मृति ईरानी श्रृंखला के शुरूआत की खबर को कई अखबारों ने प्रमुखता से दिया है। हरिभूमि ने सुर्खी दी है -गूंजेगी आवाज – नई सोच नई कहानी के साथ मैं हूं स्मृति ईरानी। आज से हर बुधवार सुबह नौ से दस बजे तक आकाशवाणी गोल्ड पर। इस खबर को दैनिक जागरण ने सुर्खी दी है स्मृति के रेडियो टॉक शो से मिलेगी उद्यमी बनने की प्रेरणा। पहले अंक में जाने कैसे महिलाएं कम पूंजी में कर सकती हैं कारोबार की शुरुआत। इसमें स्टार्टअप से जुड़़ी एवं व्यवसायी महिलाओं के संघर्ष और तजुर्बे को भी शामिल किया गया है।

भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले की कल रंगारंग शुरूआत की खबर अखबारों ने प्रमुखता से सचित्र प्रकाशित की है। नवभारत टाइम्स ने इसे शीर्षक दिया है – ट्रेड फेयर में कल्चर और आर्ट की झलक। आदिवासी कलाकृतियां, स्टार्टअप और राम मंदिर जैसी थीम लोगों को लुभा रही है।

उत्तराखंड में चार धामों में से एक गंगोत्री धाम के कपाट को शीतकाल के लिए बंद किये जाने की खबर जनसत्ता ने सचित्र प्रकाशित की है।