‘कूटनीति’ और ‘बात’ से ही बनेगी बात, ग्लोबल साउथ सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ये बयान राष्ट्रीय सहारा की पहली सुर्खी है। पत्र लिखता है – पीएम मोदी ने शिखर सम्मेलन को 21वीं सदी में बदलती दुनिया को प्रतिबिंबित करने वाला सर्वश्रेष्ठ मंच करार दिया। हिन्दुस्तान का शीर्षक है – वैश्विक शासन में हिस्सा चाहते हैं 130 देश। वहीं, वीर अर्जुन ने लिखा है – प्रधानमंत्री ने फाईव-सी यानी कंसल्टेशन कॉपरेशन, कम्युनिकेशन, क्रिएटिविटी और कैपेसिटी पर जोर दिया।
मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में कल हुए मतदान को सभी अखबारों ने प्रमुखता दी है। जनसत्ता लिखता है – दोनों राज्यों में बढ़-चढ़कर मतदान हुआ और मध्यप्रदेश में पिछले चुनाव से अधिक वोट पड़े। दैनिक भास्कर के अनुसार कांग्रेस से टूटे विधायकों की 22 में से 14 सीटों पर वोटिंग बढ़ी। राजस्थान पत्रिका का शीर्षक है – नारी शक्ति ने दिखाया उत्साह, मतदान केन्द्रों पर सुबह से लगी रहीं कतारें।
नवभारत टाइम्स ने भाजपा के दीवाली मिलन कार्यक्रम में श्री मोदी द्वारा डीपफेक पर जाहिर की गई चिंता को सुर्खी बनाया है। इसी खबर पर दैनिक ट्रिब्यून के शब्द हैं – डीपफेक बड़ा संकट पैदा कर सकता है। अमर उजाला की सुर्खी है – एआई का दुरुपयोग बड़ी चिंता, सिगरेट के खतरे की तरह चेतावनी जारी हो।
दैनिक जागरण के आर्थिक पन्ने की सुर्खी है – ई-कॉमर्स से छोटे उद्यमी भी कर सकेंगे निर्यात, अगले छह-सात वर्षों में दो सौ अरब डॉलर का लक्ष्य। निर्यात के लिए अलग से बैंक खाता।
हरि भूमि की खबर है – एयर इंडिया के पहले ए-350 विमान ने ‘नये स्वरूप’ में सिंगापुर से उड़ान भरी। यात्रियों को आधुनिक और आकर्षक अनुभव प्रदान करने के प्रयास जारी।
राष्ट्रीय सहारा के अनुसार वंदे भारत ट्रेन की तर्ज पर अमृत भारत ट्रेनों की रफ्तार जबर्दस्त होगी। 130 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चलेगी और दिल्ली से हावड़ा की यात्रा 17 घंटे में होगी।