आज का अखबार हिंदी 20 नवंबर 2023: आज की ताजा खबर न्यूज़ पेपर

क्रिकेट विश्‍व कप फाइनल से जुडे अहम घटनाक्रम को चित्रों के साथ अधिकांश अखबारों ने पहले पन्‍ने पर दिया है। छठी बार विश्‍व चैम्पियन बनने की ऑस्‍ट्रेलिया की सफलता को सभी अखबारों ने विस्‍तार से दिया है। ऑस्‍ट्रेलिया के कप्‍तान को विश्‍व कप देते हुए प्रधानमंत्री मोदी के चित्र को हिन्‍दुस्‍तान और राष्‍ट्रीय सहारा ने सबसे ऊपर दिया है। भारतीय प्रशंसकों की मायूसी को अखबारों ने शब्‍द दिये हैं- भारत का सपना टूटा। दैनिक ट्रिब्‍यून ने लिखा है- तोडा करोडो भारतीयों का दिल, दैनिक भास्‍कर लिखता है- 20 साल बाद फिर उम्‍मीदें टूटीं। निराश प्रशंसकों ने कहा- हर जीत में साथ थे और हार भी स्‍वीकार, भारतीय टीम का हौसला बढाया लिखा है- हिन्‍दुस्‍तान ने। नवभारत टाइम्‍स लिखता है- परफेक्‍ट इलेवन से चूकी टीम इंडिया, देश ने भारतीयों से कहा- वेलप्‍लेड।