आज का अखबार हिंदी 20 सितंबर 2023: आज की ताजा खबर न्यूज़ पेपर

लोकसभा में महिला आरक्षण विधेयक पेश किये जाने को अखबारों ने प्रमुखता दी है। जनसत्‍ता की सुर्खी है- नारी शक्ति वंदन के साथ नये संसद भवन में प्रवेश। यह विधेयक लागू करने में कुछ प्रक्रियाएं करनी होंगी पूरी, जनगणना और परिसीमन होने पर ही विधेयक कानून बन सकेगा। पंजाब केसरी की टिप्‍पणी है- 2029 के चुनाव में लागू हो सकता है 33 प्रतिशत महिला आरक्षण का प्रावधान।

जैसे को तैसा शीर्षक से राष्‍ट्रीय सहारा लिखता है- भारत ने कनाडा के राजनयिक को किया निष्‍कासित। खालिस्‍तानी नेता की हत्‍या संबंधी आरोप किये खारिज, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के आरोपों को बेतुका और निहित स्‍वार्थों से प्रेरित बताया। दैनिक जागरण की सुर्खी है- कम से कम नौ अलगाववादी संगठनों के कनाडा में हैं ठिकाने, पाकिस्‍तान के इशारे पर कनाडा की धरती से काम कर रहे ये आतंकी संगठन।

हिन्‍दुस्‍तान का कहना है- तीन क्षेत्रों की उत्‍पादन प्रोत्‍साहन योजना में बदलाव संभव। सरकार निवेश को प्रोत्‍साहित करने और विनिर्माण का बढावा देने के लिए जल्‍द ही औषधि, ड्रोन और कपडा क्षेत्रों में पीएलआई में कर स‍कती है बदलाव।

दैनिक जागरण लिखता है- प्रधानमंत्री किसान योजना के सभी लाभार्थियों को दिया जाएगा किसान क्रेडिट कार्ड। वित्‍तमंत्री ने शुरू किया घर-घर किसान क्रेडिट कार्ड आभियान, औपचारिक शुरूआत पहली अक्‍तूबर से।

नवभारत टाइम्‍स ने विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन के हवाले से लिखा है- हर तीन में से एक वयस्‍क हाई ब्‍लडप्रेशर का शिकार। यह घातक स्थिति स्‍ट्रोक, दिल का दौरा, किडनी की समस्‍या और कई अन्‍य स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याओं का कारण बनती है। राजस्‍थान पत्रिका ने कैंसर पीडित महिलाओं के अध्‍ययन का उल्‍लेख किया है- नॉनस्टिक पैन और हेयर डाई से भी हो सकता है कैंसर। पीडित महिलाओं के शरीर में अधिक मिला रसायन का स्‍तर।

फैसला शीर्षक से नवभारत टाइम्‍स कहना है- ये लो, तीन महीने पहले ही आ गई नीट, जेईई और सीयूईटी की तारीखें। एन टी ए ने जारी की परीक्षा की तिथियां, अगले साल 24 जनवरी से शुरू।