भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच रक्षा सहित कई मुद्दों पर बातचीत आज अखबारों ने सुर्खियों के साथ दी है। अमर उजाला ने लिखा है-टू प्लस टू वार्ता भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच कहा-चुनौतियों से मिलकर निबटेंगे।
उत्तराखण्ड में सुरंग के अन्दर फंसे श्रमिकों तक जीवन रक्षा पाइप पहुंचने की खबर अधिकांश अखबारों ने बडे अक्षरों में दी है। राष्ट्रीय सहारा लिखता है-बचाव कार्य युद्धस्तर पर। नवभारत टाइम्स ने लिखा है-पाइप से खिचडी पहुंचाई गई। मुख्यमंत्री धामी से प्रधानमंत्री ने पूरी जानकारी ली, कहा-मनोबल बनाए रखना जरूरी।
कुछ अखबारों ने क्रिकेट विश्व कप में हार के बाद प्रधानमंत्री के खिलाडियों का हौसला बढाने की खबर चित्र सहित दी है। अमर उजाला ने लिखा है-टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम पहुंचे प्रधानमंत्री ने मायूस खिलाडियों को गले लगाकर हौसला बढाया।
जनसत्ता ने श्रीनगर सहित कई स्थानों पर तापमान शून्य से नीचे जाने की खबर के साथ लिखा है- हिमाचल में हो सकती है बर्फबारी। कश्मीर में शीतलहर, पारा शून्य से नीचे दैनिक ट्रिब्यून की खबर है।
यमुना के हालात पर भी कुछ अखबारों ने आज वैचारिक आलेख दिये हैं। दैनिक जागरण ने लिखा है-साल दर साल किये गये वायदे लेकिन यमुना जस की तस।
गोआ में फिल्म महोत्सव की शुरूआत के चित्र आज हरिभूमि, देशबंधु और अमर उजाला के पहले पन्ने पर है।
हिन्दुस्तान ने रेलवे बोर्ड के इस फैसले को अहमियत दी है कि ट्रेन में यात्री को वैज की जगह नॉनवैज परोसने पर कंपनी का खान-पान ठेका रद्द होगा। इस कडे फैसले में खराब भोजन और अभद्र भाषा की स्थिति में जुर्माने के प्रावधान किये गये हैं।