आज का अखबार हिंदी 21 सितंबर 2023: आज की ताजा खबर न्यूज़ पेपर

महिला आरक्षण विधेयक के लोकसभा में पारित होने की खबर सभी अख़बारों में प्रमुखता से है। जनसत्‍ता की सुर्खी है- शक्ति को मिला सबका साथ। पंजाब केसरी के मुताबिक प्रधानमंत्री ने कहा- राजनीति में महिलाओं की और भागीदारी को बढ़ावा मिलेगा। हिन्‍दुस्‍तान के अनुसार अमित शाह बोले-2029 चुनाव से पहले कोटा लागू होने की उम्‍मीद। नवभारत टाइम्‍स का शीर्षक है- महिला कोटा बिल दो तिहाई बहुमत से लोकसभा में पास। दैनिक जागरण ने दिया है- ऐतिहासिक महिला आरक्षण पर लोकसभा की मुहर, विधेयक के पक्ष में चार सौ 54 और विपक्ष में केवल दो वोट पड़े। पंजाब केसरी ने लिखा है- मोदी सरकार ने रचा इतिहास। हरिभूमि ने ऐतिहासिक पल शीर्षक से दिया है- महिलाएं अब निर्णायक।

जनसत्‍ता के अनुसार कनाडा में अत्‍यधिक सावधान बरतें भारतीय, विदेश मंत्रालय ने जारी किया परामर्श। हिन्‍दुस्‍तान का शीर्षक खालिस्‍तान समर्थक आतंकियों पर इनाम, गैंगस्‍टर कुलदीप बिश्‍नोई का नाम भी सूची में शामिल। अमर उजाला की सुर्खी है- भारत पर आरोप लगाकर अलग-थलग पड़े ट्रूडो, मित्र देशों ने ही मांग लिए सबूत।

दैनिक जागरण के अनुसार दंतेवाड़ा में डीआरजी का ट्रेनिंग कैंप पर हमला दो महिला नक्‍सली ढेर, छत्‍तीसगढ़ में छोटे हि‍ड़मा के जंगल में नक्‍सलियों का था जमावड़ा घटना स्‍थल से एक इंसास राइफल सहित कई हथियार बरामद।

अमर उजाला के अनुसार- सुरक्षा परिषद में भारत को मिला तुर्किए और पुर्तगाल का साथ, अर्दैआन ने कहा-यू एनएससी में भारत का स्‍थायी सदस्‍य बनना हमारे लिए गर्व की बात, मार्सेलो रेबोलो बोले बदलते परिदृश्‍य में भारत को नज़र अंदाज नहीं कर सकते।

पंजाब केसरी ने दिया है- अमरीका के राष्‍ट्रपति जो. बाइडेन को गणतंत्र दिवस पर प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र ने किया आमंत्रित। हिन्‍दुस्‍तान लिखता है- प्रज्ञान और विक्रम को फिर जगाने की तैयारी, सूर्योदय के बाद रोशनी से चार्ज होंगे, सक्रिय होने पर संचार स्‍थापित होगा।

हरिभूमि का शीर्षक है- तेज़ू हवाई अड्डे पर नया टर्मिनल भवन हुआ तैयार, मंत्री सिंधिया और अरूणाचल के सीएम 24 सितम्‍बर को करेंगे उद्धाटन।

राष्ट्रीय सहारा ने आर्थिक पृष्‍ठ पर दिया है- सेसेंक्‍स ने लगाया सात सौ 96 अंक गोता, निफ्टी भी बीस हजार से नीचे, क्रूड ऑयल महंगा होने से तेल कंपनियों की चिंताएं बढ़ीं।