आज का अखबार हिंदी 22 सितंबर 2023: आज की ताजा खबर न्यूज़ पेपर

नारी शक्ति वंदन विधेयक पर संसद की मोहर, आज सभी अखबारों की प्रमुख सुर्खी है। राष्‍ट्रीय सहारा का शीर्षक है- नारी शक्ति को 33 प्रतिशत ताकत। राज्‍यसभा ने सर्वस‍म्‍मति से किया विधेयक पारित। अमर उजाला लिखता है- संसद का नारी वंदन- आधी आबादी का विजय पर्व। हिन्‍दुस्‍तान की खबर है- विधेयक राष्‍ट्रपति की मंजूरी मिलते ही कानून बन जाएगा। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने सांसदों का आभार जताया। हरिभूमि के अनुसार- आरक्षण बिल पारित होने की खुशी में महिला सांसद आज पीएम मोदी का करेंगी भव्‍य स्‍वागत।

कनाडा के नागरिकों के लिए भारत ने फिलहाल वीजा रोका दैनिक ट्रिब्‍यून की सुर्खी है। पत्र ने लिखा है- दूतावास के कर्मचारी भी कम होंगे। पंजाब केसरी के शब्‍द हैं- कनाडाई नागरिकों का वीजा रोका गया। मोदी सरकार का बड़ा एक्‍शन।

राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का किया शुभारंभ, देशबंधु में है। पत्र लिखता है- राष्‍ट्रपति ने उत्‍तर प्रदेश में निवेश, अर्थव्‍यवस्‍था और इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर की विकास यात्रा को सराहा।

दैनिक ट्रिब्‍यून की खबर है- चीनी व्‍यापारियों को करना होगा स्‍टॉक का खुलासा, उल्‍लंघन करने वालों के खिलाफ सख्‍त कार्रवाई की जाएगी।

नवभारत टाइम्‍स ने सुप्रीम कोर्ट में निर्वाचन आयोग के इस बयान को मुख पृष्‍ठ पर स्‍थान दिया है- वोटर बनने के लिए आधार जरूरी नहीं। मतदाता रजिस्‍ट्रेशन के लिए फॉर्म 6 और 6-बी में इसके लिए जरूरी बदलाव होगा।

दैनिक जागरण की खबर है-दिल्‍ली विश्‍वविद्यालय के कॉलेजों के विद्यार्थी आज अपना नेता चुनेंगे। ईवीएम से वोट डाले जाएंगे।

वीर अर्जुन के वाणिज्‍य पन्‍ने की सुर्खी है- भारतीय रिजर्व बैंक ने जान बूझकर कर्ज नहीं चुकाने वालों को लेकर नियमों में व्‍यापक बदलावों का प्रस्‍ताव किया।

मुंबई मल्‍टीप्‍लेक्‍स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने नेशनल सिनेमा डे के अवसर पर 13 अक्‍टूबर को देशभर में फिल्‍मों के टिकट की कीमत 99 रुपये रखने की घोषणा की है, राजस्‍थान पत्रिका के बॉक्‍स में है।