पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने के मामले में तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा की लोकसभा आचार समिति के समक्ष पेशी अखबारों की बड़ी खबर है। हिन्दुस्तान की सुर्खी है समन और सवालों पर संग्राम। निजी प्रश्नों पर बिफरीं महुआ, बैठक से निकलीं। अमर उजाला की टिप्पणी है – महुआ मामले पर आचार समिति बंटी, अब बिना किसी को बुलाए सौंपेगी रिपोर्ट।
नवभारत टाइम्स की बड़ी खबर है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष नहीं हुए पेश। कहा ईडी का समन अवैध। एजेंसी नया नोटिस देने की तैयारी में।
चुनावी बॉंड पर सर्वोच्च न्यायालय में सुनवाई पर जनसत्ता का शीर्षक है – यह मानना मुश्किल कि मतदाताओं को चंदे का स्रोत जानने का हक नहीं। सुप्रीम कोर्ट ने निर्वाचन आयोग को इस वर्ष 30 सितंबर तक चुनावी बांड के माध्यम से राजनीतिक दलों को प्राप्त चंदे का अद्यतन डेटा सीलबंद लिफाफे में पेश करने का निर्देश दिया। सुप्रीम कोर्ट में चुनावी बांड पर सुनवाई हुई पूरी।
पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों की सरगर्मी अखबारों के मुख पृष्ठ पर है, राजस्थान पत्रिका लिखता है – प्रधानमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता नरेन्द्र मोदी ने सेट किया एजेंडा, कांग्रेस की गारंटियों के जवाब में मोदी गारंटी। छत्तीसगढ़ के बाद मध्य प्रदेश और राजस्थान में करेंगे प्रचार। कांग्रेस के घोटाले और महिला कोटा को बड़ा मुद्दा बनाएगी भाजपा। उधर, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बदला पैटर्न दो-तीन दिन ठहरकर लोगों से कर रहे संवाद।
दैनिक जागरण की सुर्खी है देश का फार्मा सेक्टर भी बढ़ोतरी की राह पर। वस्तुओं के कुल निर्यात में वृद्धि के बावजूद, विदेश में लगातार बढ़ रही भारत में बनी दवाओं की मांग। इस वर्ष सितंबर में नौ प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी दर्ज की गई फार्मा निर्यात में।
हिन्दुस्तान विशेष शीर्षक से लिखता है – चीन में नहीं, अब भारत में होगा आईफोन-17 का निर्माण। यह पहली बार होगा जब एप्पल की निर्माता कंपनी नए आईफोन का निर्माण चीन से बाहर किसी अन्य देश में करेगी।
दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण पर दैनिक जागरण के शब्द हैं संकट में सांसें। एनसीआर में दमघोंटू हुई हवा, ग्रेप का तीसरा चरण लागू। निर्माण कार्यों पर लगी रोक। पत्र ने डाक्टर के हवाले से लिखा है बिना पिये भी रोजाना पी रहे 40 से 50 सिगरेट। सांस के मरीजों की संख्या 30 प्रतिशत बढ़ी। प्राथमिक स्कूल अगले दो दिन बंद।