दिल्ली की हवा हुई और प्रदूषित, सख्त हुई पाबंदिया, भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक, आपात उपाय लागू लिखता है जनसत्ता। हिन्दुस्तान की बडी सुर्खी है-ग्रैप चार लागू, निर्माण और ट्रकों पर प्रतिबंध, प्राथमिक स्कूल 10 नवम्बर तक बंद, प्रदूषण का प्रकोप जारी। देशबंधु ने धुंध में डूबे दिल्ली शहर के चित्र के ऊपर लिखा है-लोगों को सांस लेने में समस्या के मामले सामने आए। दैनिक जागरण के शब्द है-सांसों पर आपातकाल।
सेना में महिलाओं के लिए स्थितियों में सुधार को आज दैनिक ट्रिब्यून, नवभारत टाइम्स, हिन्दुस्तान, देशबंधु और राष्ट्रीय सहारा ने अहमियत दी है। रक्षा मंत्री ने कहा-सशस्त्र बलों में महिलाओं को अब समकक्ष अधिकारियों की ही तरह मातृत्व, शिशु देखभाल और दत्तक ग्रहण अवकाश नियम लागू करने से जुडे प्रस्ताव को मंजूरी। हरिभूमि ने लिखा है-बडा ऐलान, 360 दिन का शिशु देखभाल अवकाश लागू होगा। दैनिक भास्कर ने इसे सशस्त्र बलों की महिला कर्मियों के लिए दिवाली का तोहफा बताया है।
कल विश्व कप क्रिकेट मुकाबले में भारत की लगातार 8वीं जीत पर अखबारों ने रोचक शीर्षक दिये हैं। दैनिक जागरण का शीर्षक है-ईडन में विराट काल, देशबंधु ने लिखा है-विराट ने की सचिन के रिकार्ड की बराबरी। राष्ट्रीय सहारा के शब्द है-अपराजेय भारत लगातार आठवीं जीत। जनसत्ता ने नई दिल्ली में विश्व कप के आज होने वाले मुकाबले का जिक्र करते हुए लिखा है-प्रदूषण के कारण मैच पर अनिश्चतता के बादल। शनिवार को श्रीलंका और शुक्रवार को बांग्लादेश ने अभ्यास मैच रद्द किया था।
महुआ मोइत्रा मामले में लोकसभा की आचार समिति की आज बैठक को हिन्दुस्तान ने पहले पन्ने पर खबर बनाया है।
राजस्थान पत्रिका और नवभारत टाइम्स के पहले पन्ने की खबर है-ईडी की सिफारिश, सट्टेबाजी के लिए 22 ऐप और वेबसाइट ब्लॉक।
दैनिक ट्रिब्यून के पहले पन्ने की खबर है-रूस ने परमाणु पनडुब्बी से बेलेस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया। पत्र लिखता है-यूक्रेन से चल रहे तनाव के बीच ये परीक्षण किया गया।
हरिभूमि की खबर है-पर्यटन के महत्वपूर्ण केन्द्र के रूप में उभरा कश्मीर, सरकारी पहल रंग लाई, पिछले सात महीने में करीब एक करोड तीस लाख पर्यटक पहुंचे। आगामी त्यौहारों से पहले दिल्ली के बाजारों में उमडी भीड के चित्र दैनिक जागरण ने देते हुए लिखा है-सुरक्षा के कडे इंतजाम भी किये गये।