आज का अखबार हिंदी 7 नवंबर 2023: आज की ताजा खबर न्यूज़ पेपर

जहरीली हवा और बढता हुआ प्रदूषण आज अखबारों में छाया हुआ है। दैनिक जागरण का शीर्षक है- देश की 40 प्रतिशत आबादी पर सांसों का संकट। पंजाब से लेकर बंगाल और असम के शहरों तक बिगडी ह‍वा। राष्‍ट्रीय सहारा लिखता है- दिल्‍ली में प्रदूषण का स्‍तर सुरक्षित मानक से सात-आठ गुना अधिक। अमर उजाला के अनुसार राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र के शहरों की स्थिति गंभीर, पराली जलाने को बताया सबसे बडा दुश्‍मन। हिन्‍दुस्‍तान की सुर्खी है- दिल्‍ली में मेट्रो से लेकर पुल तक के काम थमे। प्रदूषण के कारण लगाये गए प्रतिबंध।

72 घंटे में दूसरी बार आया तेज भूकम्‍प, घबराये नेपाल से लेकर दिल्‍ली तक के लोग- पंजाब केसरी की खबर है। रिक्‍टर पैमाने पर तीव्रता पांच दशमलव छह मापी गई।

हरिभूमि ने वैश्विक रेटिंग एजेंसी फिच के हवाले से लिखा है- भारत की विकास दर में वृद्धि का अनुमान छह दशमलव दो प्रतिशत।

पांच राज्‍यों – राजस्‍थान, मध्‍यप्रदेश, छत्‍तीसगढ, तेलंगाना और मिजोरम में होने वाले विधानसभा चुनावों पर अखबारों की नजर है। दैनिक भास्‍कर, हिन्‍दुस्‍तान, जनसत्‍ता और वीर अर्जुन ने आज मिजोरम और छत्‍तीसगढ में होने वाले मतदान का उल्‍लेख मुखपृष्‍ठ पर किया है। दैनिक ट्रिब्‍यून ने चुनावी बॉन्‍ड की 29वीं किस्‍त बिक्री का समाचार दिया है।

देशबंधु की सुर्खी है- अब सरकार उपलब्‍ध करायेगी भारत आटा, साढे सत्‍ताईस रूपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से दो हजार केन्‍द्रीय भंडारों पर मिलेगा।

नवभारत टाइम्‍स ने सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर का यह बयान सचित्र प्रकाशित किया है कि- गोआ में होने वाले 54वें भारतीय अंतर्राष्‍ट्रीय फिल्‍म महोत्‍सव में पहली बार ओ टी टी के‍टेगरी में पुरस्‍कार दिया जाएगा।

राजस्‍थान पत्रिका की यह खबर ध्‍यान आकर्षित करती है कि- जहां साल में पांच महीने सूरज नहीं निकलता, वहां सौर ऊर्जा से होगा प्रकाश और सौर ऊर्जा का प्रबंध। ग्‍लेशियर्स को बचाने की पहल।