आज का अखबार हिंदी 8 नवंबर 2023: आज की ताजा खबर न्यूज़ पेपर

दिल्‍ली और राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र में बढते वायु प्रदूषण को आज भी सभी अखबारों ने प्रमुखता दी है। राष्‍ट्रीय सहारा ने सुप्रीम कोर्ट के इस सख्‍त निर्देश को दिया है कि पराली जलाना तुरंत बंद कराएं। देशबन्‍धु ने लिखा है- प्रदूषण पर टूट रहा है सब्र। दैनिक भास्‍कर का विशलेषण है – दिल्‍ली में वायु प्रदूषण के लिए इस बार मौसमी कारक ज्‍यादा जिम्‍मेदार। पत्र की सुर्खी है- धीमी हवा से दिल्‍ली ज़हरीली। उधर, अमर उजाला का कहना है कि शीर्ष न्‍यायालय ने कहा- सिर्फ दिल्‍ली नहीं पूरे देश में पटाखों पर लगे प्रतिबंध। राजस्‍थान पत्रिका ने इस सलाह को दिया है कि ग्रीन पटाखों का आदेश पूरे देश में लागू हो।

छत्‍तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण और मिज़ोरम में एक ही चरण में कल हुए मतदान को सभी अखबारों ने सचित्र दिया है। जनसत्‍ता लिखता है- छत्‍तीसगढ़ के बसतर संभाग में एक सौ 26 गांवों में पहली बार मतदान केन्‍द्र बनाए गए थे। इससे इन चुनौतीपूर्ण इलाके में रहने वाले लोगों को लोकतंत्र के महापर्व में भागीदारी करने में आसानी हुई।

दैनिक भास्‍कर की खास खबर है- आई आई टी मद्रास बना रहा सॉफ्टवेअर, कोर्ट में अपनी भाषा में बात रख सकेंगे जज तक, अंग्रेजी में ट्रांसलेट होकर प‍हुंचेगी। पत्र के अनुसार- स्‍थानीय भाषा में मिलेंगे फैसले। उधर, अमर उजाला ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान- ऐम्‍स और आई आई टी दिल्‍ली द्वारा बनाए गए कृत्रिम बुद्धिमता युक्‍त न्‍यूरोसर्जरी सिमुलेशन को प्रमुखता से देते हुए लिखा है- ए आई की कक्षा में डॉक्‍टर सीखेंगे सर्जरी के गुर।