आज का अखबार हिंदी 9 नवंबर 2023: आज की ताजा खबर न्यूज़ पेपर

दिल्‍ली सहित समूचे राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र में खराब वायु गुणवत्‍ता को लेकर कैबिनेट सचिव की अध्‍यक्षता में हुई अहम बैठक की चर्चा दैनिक जागरण ने बड़ी सुर्खी के साथ दी है। लिखा है- भविष्‍य में पूरी दिल्‍ली ई-व्‍हीकल ज़ोन बने। नवभारत टाइम्‍स ने लिखा है- नकली बारिश कराने की भी तैयारी। पंजाब केसरी के शब्‍द हैं- शीतकालीन अवकाश में फेर-बदल, दिल्‍ली के स्‍कूल 18 तक बंद। अमर उजाला ने लिखा है- दूसरे राज्‍यों की ऐप आधारित टैक्सियों पर प्रतिबंध। जनसत्‍ता ने लिखा है- पराली जलाने पर नियंत्रण नहीं, वायु गुणवत्‍ता गंभीर, सुप्रीम कोर्ट की समीक्षा तक टली सम-विषम योजना, न्‍यायालय सम-विषम की प्रभावशीलता का अध्‍यन करेगा।

जनसत्‍ता की पहली खबर है- महिला साक्षरता और परिवार नियोजन पर बोलने में फिसल गई जुबान, हंगामें के बाद बिहार के मुख्‍यमंत्री ने मांगी माफी। राष्‍ट्रीय सहारा के शब्‍द हैं- नितिश के ज्ञान पर पटना से दिल्‍ली तक बबाल, मांगी माफी। नवभारत टाइम्‍स, अमर उजाला और हरि भूमि ने भी यह खबर विस्‍तार से दी है।

दैनिक भास्‍कर के पहले पन्‍ने की खबर है- मानव तस्‍करी मामले में एन आई ए के आठ राज्‍यों में छापे, 47 गिरफ्तार।

देशबन्‍धु ने तैयारी शीर्षक से लिखा है- दिसम्‍बर के पहले सप्‍ताह से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो सकता है।

गज़ा में चल रहे संघर्ष की खबर भी कुछ अखबारों ने पहले पन्‍ने पर है और ताजे घटनाक्रम के साथ दी है।

जनसत्‍ता ने चिंताजनक शीर्षक से पहले पन्‍ने पर में विशेष आलेख दिया है- विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन की रिपोर्ट, दुनिया में बढ़ रही है तपेदिक की बीमारी।

क्‍यू एस यूनिवर्सिटी रैंकिंग में भारत ने चीन को पछाड़ा, ये खबर नवभारत टाइम्‍स ने सबसे ऊपर दी है, लिखा है- आई आई टी बॉम्‍बे ने सर्वश्रेष्‍ठ 40वीं रैंकिंग हासिल की। दैनिक ट्रिब्‍यून ने लिखा है- चीन से आगे भारतीय विश्‍वविद्यालय।

वीर अर्जुन ने वैचारिक आलेख में लिखा है- अंतरिक्ष पर्यटन में उछाल से, अंतरिक्ष में कबाड़ और जलवायु उत्‍सर्जन की मात्रा बढने का खतरा।

राजस्‍थान पत्रिका ने खबर दी है- केरल के एडवोकेट बाला सुब्रमण्‍यम मेनन ने लम्‍बे समय तक वकालत का रिकॉर्ड बनाया, 97वें वर्ष के मेनन 73 साल साठ दिन से वकालत कर रहे हैं, गिनिज़ बुक ऑफ वर्ल्‍ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज।

राष्‍ट्रीय सहारा ने वंदे भारत की तर्ज पर देशभर में अमृत भारत रेलगाडियां आधुनिकतम सुविधाओं के साथ चलाने की खबर दी है। कई अखबारों ने लिखा है- दिल्‍ली में दीपावली के दिन सभी लाइनों पर अंतिम मेट्रो रात दस बजे रवाना होगी। एयर पोर्ट लाइन सुबह चार बजकर 45 मिनट से रात दस बजे तक चलेंगी।