तुर्किए के दो प्रांतों अदियामान और सानलियोर्फा में मूसलाधार वर्षा के कारण कम से कम पांच लोगों की मृत्यु हो जाने और उतने ही लोगों के लापता होने की खबर है। पिछले भूकंप में भी इन प्रांतों को भारी नुकसान पहुंचा था। बाढ से ट्रैफिक की व्यवस्था भी बुरी तरह प्रभावित हुई है।
पिछले महीने तुर्किए और सीरिया के कई भागों में अति शक्तिशाली भूकंप में पचास हजार से अधिक लोग मारे गए और दो लाख से अधिक भवन ध्वस्त हो गए थे।