टीवी रेटिंग एजेंसी ब्रॉडकास्ट आडियंस रिसर्च कांउसिल-बी.ए.आर.सी. मार्च के मध्य से समाचार चैनलों की रेटिंग से जुड़े आंकड़े फिर से जारी करना शुरू करेगी। 17 महीनों से आंकड़े जारी करने की प्रक्रिया निलंबित थी। बार्क इंडिया ने एक वक्तव्य में बताया कि केन्द्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने समाचार चैनलों से संबंधित आंकड़ें फिर से जारी करने का निर्देश दिया है। बार्क इंडिया ने कहा कि अगले महीने की 17 तारीख को आंकड़े जारी कर दिये जायेंगे। समाचार और विशेष रुचि के कार्यक्रमों के संवर्धित डेटा रिपोर्टिंग मानकों के अनुसार ये आंकड़ें जारी किए जाएंगे। इसके बारे में ग्राहकों और सभी हितधारकों को सूचना दे दी गई है। बार्क इंडिया ने 15 अक्टूबर 2020 को आंकड़ें जारी करना अस्थायी रूप से रोक दिया था।
टीवी रेटिंग एजेंसी BARC मार्च- मध्य से समाचार चैनलों की रेटिंग से जुड़े आंकड़े फिर से जारी करना शुरू करेगी
