मेलबर्न समरसेट एटीपी टेनिस टूर्नामेंट के पुरूष सिंग्ल्स फाइनल में कल स्पेन के रफाल नडाल ने अमेरिका के मैक्सिम क्रेसी को 7-6, 6-3 से हरा दिया। 20 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता नडाल ने शुरू से दबाव बनाये रखा और आसान जीत दर्ज की।
मेलबर्न समर सेट ATP टेनिस में बीस बार के चैम्पियन रफाल नडाल ने अमेरिका के मैक्सिम क्रेसी को हराकर सिंगल्स खिताब जीता
