शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के पर्यटन मंत्रियों की दो दिन की बैठक आज वाराणसी में शुरू होगी। केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी बैठक में भाग लेने के लिए कल वाराणसी पहुंचे। बैठक के दौरान शंघाई सहयोग संगठन के सदस्य देशों के बीच पर्यटन में सहयोग के विकास की पर्यटन संयुक्त कार्य योजना स्वीकार की जाएगी। संयुक्त कार्य योजना में एससीओ पर्यटन ब्रांड को बढावा देने से संबंधित कार्य, पर्यटन में एससीओ सदस्य देशों की सांस्कृतिक विरासत को बढावा देना तथा पर्यटन में डिजिटल प्रौद्योगिकी और चिकित्सा और स्वास्थ्य पर्यटन में आपसी सहयोग को बढावा देना शामिल होगा। वाराणसी को एससीओ की पहली सांस्कृतिक राजधानी के रूप में नामित किया गया है।
दो दिवसीय एससीओ पर्यटन मंत्रियों की बैठक आज से उत्तर प्रदेश के वाराणसी में
