जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर

जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के ज़ाकुरा इलाक़े में आज सुबह सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गये। पुलिस ने बताया कि ये आतंकी संगठन लश्करे तईयबा -टीआरएफ से जुड़े थे। एक की पहचान इखलाक़ हाजिन के रूप में हुई है जो हाल में अनंतनाग के हसनपोरा में हेड कांस्टेबल अली मोहम्मद की हत्या में भी शामिल था। मारे गये आतंकवादियों के पास से दो पिस्तौल सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *