UAE खाद्य बैंक ने रमजान के दौरान गरीब लोगों के लिए तीस लाख खाद्य पैकेट वितरित करने की महत्वाकांक्षी योजना शुरू की

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) खाद्य बैंक ने विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से रमजान के दौरान वंचित और गरीब लोगों के लिए तीस लाख खाद्य पैकेट वितरित करने की महत्वाकांक्षी योजना शुरू की है। खाद्य बैंक ने राष्ट्रीय संस्था नेयामा की भागीदारी में यह कार्यक्रम शुरू किया है।

नेयामा एक ऐसी संस्था है जिसका उद्देश्य खाद्य पदार्थों की बर्बादी के विरूद्ध समुदाय में जागरूकता लाना, शिक्षा को बढावा देना और सशक्तीकरण करना है। खाद्य बैंक लोगों को इस प्रकार के कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करता है।