ब्रिटेन सरकार ने 4 अक्‍टूबर से वीजा शुल्‍क में वृद्धि की घोषणा की

ब्रिटेन सरकार ने 4 अक्‍टूबर से वीजा शुल्‍क में वृद्धि की घोषणा की है। ब्रिटेन जाने वाले भारत सहित विश्‍व के यात्रियों को 6 महीने से कम की अवधि‍ के लिए वीजा शुल्‍क में 15 पाउंड की वृद्धि होगी। विद्यार्थियों के लिए वीजा शुल्‍क एक सौ 27 पाउंड महंगा हो जाएगा। शुल्‍क दरों में ये बदलाव देश के सार्वजनिक क्षेत्र के वेतन में हुई वृद्धि से निपटने के लिए किया गया है। यह वृद्धि वीजा की विभिन्‍न श्रेणियों पर लागू होगी, लेकिन इसके लिए संसद की स्‍वीकृति लेनी आवश्‍यक होगी।

ब्रिटेन के गृह मंत्रालय ने पुष्टि की है कि शुक्रवार को संसद में कानून के माध्यम से पेश किए गए इन बदलावों के परिणामस्वरूप छह महीने से कम समय के लिए यात्रा वीज़ा की लागत बढ़कर 115 पाउंड हो जाएगी। इसके अलावा, ब्रिटेन के बाहर से विद्यार्थी वीज़ा के लिए आवेदन करने का शुल्क भी बढकर, देश में आवेदनों के लिए ली जाने वाली राशि के बराबर यानि 490 पाउंड हो जाएगी। यह समायोजन ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक द्वारा जुलाई में की गई इस घोषणा के बाद किया गया है कि सार्वजनिक क्षेत्र के वेतन में वृद्धि को समायोजित करने के लिए वीज़ा शुल्क और स्वास्थ्य अधिभार में काफी वृद्धि की जाएगी।