संसद में चल रही कैबिनेट की बैठक खत्म हुई। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बजट को मंजूरी दी। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण थोड़ी देर में बजट पेश करेंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, रेलवे, संचार और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव, संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी कैबिनेट की बैठक में मौजूद थे।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाला यह चौथा बजट होगा। इससे पहले वित्त मंत्री ने बजट 2022-23 के लिए विभिन्न क्षेत्रों के हितधारकों के साथ परामर्श बैठक की थी। इन समूहों में वित्तीय एवं पूंजी बाजार, ट्रेड यूनियन तथा श्रम संगठन तथा उद्योग सेवाएं तथा व्यापार, कृषि उद्योग, बुनियादी ढांचा और अर्थशास्त्री शामिल हैं। इसके अलावा विभिन्न राज्यों के वित्त मंत्रियों के साथ भी बैठक की गई थी। संसद में पेश होने के बाद यह बजट यूनियन बजट मोबाइल ऐप पर उपलब्ध कराया जाएगा, ताकि सांसदों और आम लोगों को बजट दस्तावेज डिजिटल रूप में आसानी से प्राप्त हो सके। इस मोबाइल ऐप के जरिए वार्षिक वित्तीय विवरण जिसे बजट भी कहा जाता है, के अलावा अनुदान मांग और वित्त विधेयक सहित आम बजट के 14 दस्तावेजों की जानकारी मिल सकेगी। यह ऐप अंग्रेजी और हिन्दी दोनों भाषाओं में उपलब्ध होगा।