केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज गर्मी से संबंधित बीमारियों पर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए एक राष्ट्रीय कार्य योजना को जारी किया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कार्य योजना में गर्मी के मौसम में गर्मी के प्रभाव को दूर करने के लिए प्रभावी कदम उठाने को कहा है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों से सभी जिलों में दिशा-निर्देशों का प्रचार-प्रसार करने को भी कहा है।
स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने राज्यों के सभी मुख्य सचिवों को लिखे पत्र में कहा है कि पहली मार्च से सभी राज्यों और जिलों में जलवायु परिवर्तन और मानव स्वास्थ्य पर राष्ट्रीय कार्यक्रम-एनपीसीएचसीएच के अंतर्गत गर्मी से संबंधित बीमारियों की एकीकृत स्वास्थ्य सूचना मंच पर दैनिक रूप से निगरानी की जाएगी।
स्वास्थ्य मंत्रालय के दिए गए निर्देश में कहा गया है कि पर्याप्त मात्रा में आवश्यक दवाएं, अंतःशिरा तरल पदार्थ, आइस पैक, ओआरएस और सभी आवश्यक उपकरणों की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता के लिए स्वास्थ्य सुविधा तैयारियों की समीक्षा की जाए।