केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने विश्व बैंक के कंट्री निदेशक जुनैद अहमद से मुलाकात की है। दोनों के बीच कई मुद्दों पर चर्चा हुई। इसमें जलवायु परिवर्तन से निपटने में वित्तीय संसाधन की व्यवस्था ,एकीकृत तटीय क्षेत्र प्रबंधन योजना तथा विश्व बैंक के इसमें योगदान के मुददे शामिल थे। उन्होंने भारत के श्रम मंत्रालय द्वारा प्रदान किए गए सामाजिक सुरक्षा तंत्र पर भी चर्चा की। उन्होंने इस बारे में भी बातचीत की कि किस प्रकार विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से सरकार मजदूरों और अग्रिम पंक्ति के वन कर्मियों तक पहुंच कर उन्हें सामाजिक सुरक्षा प्रदान कर रही है। दोनों पक्षों ने इस दिशा में मिलकर काम करने पर सहमति व्यक्त की है।
केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने विश्व बैंक के कंट्री निदेशक जुनैद अहमद से मुलाकात की
