उत्तराखंड में उत्तरकाशी के सिल्कयारा सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को सुरक्षित निकालने की कार्यवाही जारी है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज घटना स्थल का दौरा किया। उन्होंने मुख्य सचिव एसएस संधू के साथ राहत और बचाव कार्यों की समीक्षा की। मजदूरों को सुरक्षित निकालने के लिए पांच उपायों पर काम किया जा रहा है। फिलहाल एक उपाय पर तेजी से कार्य हो रहा है जबकि बाकी उपायों को तेजी से लागू करने की योजना बनाई जा रही है।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, “पिछले 7-8 दिनों से हम पीड़ितों को बचाने की हरसंभव कोशिश कर रहे हैं। उन्हें बाहर निकालना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। हमने यहां काम करने वाले संबंधित अधिकारियों के साथ 2 घंटे लंबी बैठक की है। हम 6 वैकल्पिक विकल्पों पर काम कर रहे हैं और भारत सरकार की विभिन्न एजेंसियां यहां काम कर रही हैं। पीएमओ की ओर से भी इस पर खास नजर रखी जा रही है। सुरंग विशेषज्ञों और बीआरओ अधिकारियों को भी बुलाया गया है। हमारी प्राथमिकता फंसे हुए पीड़ितों को भोजन, दवा और ऑक्सीजन उपलब्ध कराना है।
फिलहाल प्रशासन सुरंग में फंसे सभी मजदूरों से संपर्क में है और उनके सुरक्षित होने की पुष्टि की है। उन लोगों तक पाइप के जरिए भोजन, दवा और पर्याप्त ऑक्सीजन पहुंचाई जा रही है।