केन्‍द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सोनीपत के NH-44 पर दिल्‍ली से पानीपत तक 11 फ्लाइओवरों का उद्घाटन किया

केन्‍द्रीय सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने आज सोनीपत के आठ मार्ग वाले राष्‍ट्रीय राजमार्ग-44 पर दिल्‍ली से पानीपत तक ग्‍यारह फ्लाइओवरों का उद्घाटन किया। इस परियोजना में दोनों तरफ से छह मार्गों वाली सड़क भी शामिल है। यह परियोजना 24 किलोमीटर लम्‍बी है। इस परियोजना को 890 करोड रुपये की अनुमानित लागत से पूरा किया गया है। नितिन गडकरी ने सेतु भारतम योजना के अन्‍तर्गत उद्घाटन स्‍थल पर तीन सौ करोड रुपये की लागत से रेलवे ओवर ब्रिज और रेलवे अंडर ब्रिज के निर्माण की मांग की स्वीकृति दी। उन्‍होंने जिन्‍द से इकास तक जिन्‍द और रिंग रोड में नरवाना रोड से रोहतक रोड तक बाईपास बनाने की भी स्वीकृति दी।

इस अवसर पर हरियाणा के मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल के साथ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने गौरवशाली भारत रैली को भी सम्‍बोधित किया। उन्‍होंने कहा कि मंत्रालय हरियाणा में सौ परियोजनाओं पर काम कर रहा है, इनमें से 47 हजार करोड रूपये की लागत से 22 सौ किलोमीटर लम्‍बी 51 परियोजनाएं पूरी कर ली गई है। 35 हजार करोड रुपये की लागत से 830 किलोमीटर लम्‍बी तीस परियोजनाओं पर काम चल रहा है। उन्‍होंने कहा कि 20 हजार करोड रुपये की लागत की 756 किलोमीटर लम्बी 19 परियोजनाएं हैं, इनमें से 14 परियोजनाओं की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार की जा रही है। कुछ परियोजनाएं निविदा की प्रक्रिया में है।

नितिन गडकरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की नेतत्‍व वाली सरकार ने कांग्रेस की तुलना में लगभग नौ वर्षों में उल्लेखनीय कार्य किया है। उन्‍होंने कहा कि विभिन्‍न विकास परियोजनाओं और कल्याणकारी योजनाओं के अलावा मोदी सरकार ने कई योजनाओं और नीतियों का शुभारंभ किया।