सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी कल हरियाणा में करीब तीन हजार सात सौ करोड़ रुपये की सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने चंडीगढ़ में कहा कि नितिन गडकरी सुबह सोनीपत में दिल्ली से पानीपत तक आठ लेन वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर 11 फ्लाईओवर का उद्घाटन करेंगे। यह परियोजना 24 किलोमीटर लंबी है और लगभग नौ सौ करोड़ रुपये की लागत से पूरी हुई है।
उन्होंने बताया कि नितिन गडकरी बाद में करनाल जिले में सिक्स लेन रिंग रोड परियोजना का शिलान्यास करेंगे। इसकी कुल लंबाई 35 किलोमीटर है और इस पर करीब एक हजार सात सौ करोड़ रुपये खर्च होंगे।
बाद में नितिन गडकरी अंबाला जिले में सिक्स लेन रिंग रोड परियोजना का शिलान्यास करेंगे। लगभग एक हजार एक सौ करोड़ रुपये की लागत वाली इस सड़क की लंबाई 23 किलोमीटर है।
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा के साथ-साथ दिल्ली-पानीपत कॉरिडोर से गुजरने वाले पंजाब, हिमाचल, जम्मू-कश्मीर के यात्रियों को भी इन परियोजना का लाभ मिलेगा।