यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी ने लोगों को होली की बधाई दी और सभी से सद्भाव बनाए रखने की अपील की

उत्तर प्रदेश में होली पर्व हर्षोल्‍लास से मनाया जा रहा है। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ कल गोरखपुर में होलिका दहन शोभा यात्रा में शामिल हुए। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने लोगों से सनातन धर्म की विरासत को बनाए रखने की अपील की। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने प्रह्लाद की आरती की और उनकी तस्‍वीर पर पुष्‍प चढाए। मुख्‍यमंत्री ने स्‍थानीय लोगों के साथ फूलों की होली खेली। इस अवसर पर सांसद और अभिनेता रविकिशन शुक्‍ला ने संगीतमय प्रस्‍तुति दी। होली की शुभकामना देते हुए मुख्‍यमंत्री ने सभी के लिए न्‍याय और उत्‍पीड़न रहित प्रशासन की कामना की। मुख्‍यमंत्री और गोरखनाथ मंदिर के मुख्‍य पुजारी योगी आदित्‍यनाथ ने त्‍योहार के उत्‍साह के साथ-साथ किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचने के लिए कहा। उन्‍होंने सद्भाव बनाए रखने की अपील की। बृज में विभिन्‍न प्रकार से एक महीने तक होली मनाई जाती है। मथुरा वृंदावन में बसंत पंचमी से शुरू होने वाली होली में लठमार होली, फूलों की होली, लड्डू मार होली शामिल हैं।