यूपी सरकार ने नवरात्रि और रामनवमी के अवसर पर राज्य भर में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया

उत्तर प्रदेश सरकार ने चैत्र नवरात्रि और रामनवमी के अवसर पर राज्य भर में देवी दुर्गा के मंदिरों तथा शक्तिपीठों में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया है। सरकार ने इन भव्य धार्मिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाले सांस्कृतिक दलों के लिए एक लाख रुपये के अनुदान की व्यवस्था की है। संस्कृति विभाग ने 22 मार्च से शुरू हो रहे “चैत्र नवरात्रि” और राम नवमी पर्व के अवसर पर धार्मिक तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने के लिए प्रदेश के जिलाधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं। राज्‍य की प्रशासनिक शाखाओं के बीच समन्वय के लिए राज्य स्तर पर दो नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।