अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कुर्त कैम्पबैल को अगला अमेरिकी उप-राज्य सचिव मनोनीत किया है। वे राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद में भारत-प्रशान्त मामलों के वर्तमान समन्वयक हैं और क्वाड के नए अवतार के सृजन दल में से एक समझे जाते हैं। उनका भारत के प्रति प्रशासनिक दृष्टिकोण सराहनीय है। अगर अमेरिकी सीनेट इस प्रस्ताव को स्वीकृति देगा, तो कैम्पबैल इस वर्ष पहले सेवानिवृत्त हुए वैन्डी शेरमैन का स्थान लेंगे।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कुर्त कैम्पबैल को अगला अमरीकी उप-राज्य सचिव मनोनीत किया
