इस्राइली सेना की फलिस्तीनी क्षेत्र पर जारी बमबारी और मृतकों की बढती संख्या को देखते हुए अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने इस्राइल से अपील की है कि वह गजा में नागरिकों की सुरक्षा के लिए कदम उठाए। उन्होंने यह भी कहा कि इस्राइल को इस तरह के हमले से खुद को सुरक्षित करने का अधिकार है।
कल, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने गजा में मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए संघर्ष विराम की आवश्यकता पर जोर दिया था। इस्राइल और अमरीका दोनों ने फ़लिस्तीनियों और इस्राइल के बीच व्यापक युद्धविराम को अस्वीकार किया है, जो हमास को फिर से संगठित होने और फिर से आपूर्ति करने की अनुमति दे।
इस बीच, इस्राइली सैनिकों ने गजा शहर की घेराबंदी सख्त कर दी है। गजा में स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा इस्राइल द्वारा जवाबी हमले शुरू करने के बाद से गजा पट्टी में नौ हजार से अधिक लोग मारे गए हैं। गजा में हमास ने दो सौ बयालीस महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को बंधक बनाया है।
संयुक्त राष्ट्र ने आज कहा है कि वह इस साल के अंत तक गजा और वेस्ट बैंक की पूरी आबादी के लिए एक अरब बीस करोड डॉलर की सहायता करेगा। यह धनराशि भोजन, पानी, स्वास्थ्य और बहाली पर खर्च की जाएगी।