अमेरिकी सीनेट ने एरिक गारसेटी को भारत में अमेरिकी राजदूत के रूप में नामित करने की पुष्टि की

अमेरिकी सीनेट ने राष्‍ट्रपति जो बाइडन की ओर से एरिक गारसेटी को भारत में अमेरिकी राजदूत के रूप में नामित करने की पुष्टि कर दी है। कल सीनेट के 52 सदस्‍यों ने गारसेटी के नामांकन का समर्थन किया जबकि 42 सदस्‍यों ने इसका विरोध किया। रिपब्लिकन पार्टी के सात सदस्‍यों ने भी बहुमत वाली डेमोक्रेटिक पार्टी के सदस्‍यों के साथ गारसेटी का समर्थन किया। सीनेट में बहुमत के नेता चक शूमर ने बताया कि अमेरिका और भारत के संबंध अत्‍यधिक महत्‍वपूर्ण हैं।