उत्‍तर प्रदेश: मुख्‍यमंत्री योगी ने किसानों के ट्यूबवैल के लिए बिजली बिल में पचास प्रतिशत की छूट दी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसानों को बड़ी राहत देते हुए राज्य में किसानों के निजी ट्यूबवैल के बिजली बिलों में 50 प्रतिशत छूट देने की घोषणा की है। यह निर्णय इसी महीने से लागू होगा। इस योजना में ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों के मीटर, बिना मीटर, ऊर्जा कुशल और निजी ट्यूबवैलों और शहरी क्षेत्रों में मीटर वाले ट्यूबवैलों को शामिल किया जाएगा। इस फैसले से प्रदेश के 13 लाख किसानों को लाभ मिलेगा।

सरकार द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार यह निर्णय इसी महीने से लागू हो जाएगा और इस योजना में ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों के मीटर, बिना मीटर, ऊर्जा कुशल और निजी नलकूप और शहरी क्षेत्रों में मीटर वाले नलकूपों को शामिल किया जाएगा। इस फैसले से उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड को 1000 करोड़ रुपए सालाना का नुकसान होगा जिसकी भरपाई के लिए राज्य सरकार अनुदान देगी। नई बिजली दरों के हिसाब से अब ग्रामीण इलाकों में मीटर वाले ट्यूबवेल की बिजली दर 2 रुपए प्रति यूनिट की बजाय 1 रुपए प्रति यूनिट होगी वहीं फिक्स चार्ज भी 70 से घटाकर रु 35 प्रति हॉर्सपावर कर दिया गया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *