उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी ने गोरखपुर में 153 करोड रुपये की 52 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्‍यास किया

उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने गोरखपुर के वनटांगिया गांव में 153 करोड रुपये की लागत वाली 52 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्‍यास किया। इस अवसर पर उन्‍होंने कहा कि राज्‍य सरकार की विकासोन्‍मुखी और पारदर्शी नीतियों के कार्यान्‍वयन से उत्‍तर प्रदेश का स्‍वरूप बदल रहा है। उन्‍होंने कहा कि राज्‍य के लोगों को आवश्‍यक सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। मुख्‍यमंत्री ने कहा कि पिछडे क्षेत्रों के विकास पर विशेष ध्‍यान दिया जा रहा है।