उत्तर प्रदेश: राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हरदोई के संण्डीला औद्योगिक क्षेत्र में 37 एकड़ के क्षेत्र में बर्जर ग्रुप के एशिया के सबसे बड़े बहु-उत्पाद पेंट फैक्ट्री का उद्घाटन किया।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा, पहले निवेश का मतलब NCR का क्षेत्र माना जाता था। इसके अलावा अन्य कोई स्थान नहीं था, लेकिन ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट ने इस मिथक को तोड़ा है। लगभग 35 लाख करोड़ के प्रस्ताव प्रदेश को मिले हैं।यह प्रदेश को देश में बेहतरीन निवेश गंतव्य स्थल के रूप में रखता है।