उत्‍तर प्रदेश सरकार ने राज्‍य में कोविड संक्रमण का फैलाव रोकने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए

उत्‍तर प्रदेश सरकार ने राज्‍य में कोविड संक्रमण का फैलाव रोकने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। राज्‍य में दसवीं कक्षा तक सभी स्‍कूल 14 जनवरी तक बंद रहेंगे। रात्रि कर्फ्यू और दो घंटे के लिए बढ़ा दिया गया है। नए दिशा-निर्देश कल से लागू होंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई एक महत्वपूर्ण बैठक में राज्य में लगातार बढ़ते कोविड संक्रमण को रोकने के लिए विभिन्न उपायों की घोषणा की गई। राज्य में पिछले चौबीस घंटों में कोरोना के 942 नए मामले सामने आए हैं जो कि हाल के दिनों में 1 दिन में राज्य में पाए जाने वाले कोविड़ पीड़ितों की सबसे बड़ी संख्या है। राज्य में कोविड के ओमीक्रोन वेरिएंट से प्रभावित लोगों की संख्या 23 है। सरकार द्वारा जारी नए दिशानिर्देशों के मुताबिक राज्य में अब रात का कॉविड कर्फ्यू 10:00 बजे से लेकर सुबह 6:00 बजे तक प्रभावी रहेगा। जिन जिलों में कोविद पीड़ित मरीजों की संख्या 1000 से अधिक हो जाएगी वहां के संबंध में सख्त दिशा निर्देश जारी किए गए हैं हालांकि राज्य में ऐसा अभी कोई जिला नहीं है जहां 1,000 से अधिक कोविड पीड़ित मरीज हो। ऐसे जिलों में अब किसी बंद स्थान पर शादी या अन्य समारोह में केवल 100 लोग ही शामिल हो सकेंगे। ऐसे जिलों में सभी जिम, स्पा ,धार्मिक स्थानों तथा रेस्तरां में 50 फ़ीसदी क्षमता तक ही लोग होंगे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *