देहरादून में आज उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल ने विधानसभा में अगले वित्त वर्ष का बजट पेश किया। 77 हजार चार सौ सात करोड़ रुपये के इस बजट में चार हजार तीन सौ नौ करोड रूपये का राजस्व अधिशेष दिखाया गया है। बजट में, शिक्षा और युवा कल्याण के लिए दस हजार चार सौ 59 करोड़ रुपये और स्वास्थ्य विभाग के लिए लगभग चार हजार दो सौ 17 करोड रूपये से अधिक आवंटित किए गए है।
उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल ने राज्य विधानसभा में अगले वित्त वर्ष का बजट पेश किया
