उत्तराखंड आज अपना 23वां स्‍थापना दिवस मना रहा है

उत्तराखंड आज अपना 23वां स्‍थापना दिवस मना रहा है। राज्‍य स्‍थापना दिवस मनाने के लिए विभिन्‍न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। मुख्‍य आयोजन देहरादून में पुलिस लाइन्स में होगा जिसमें राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु शामिल होंगी।

वर्ष 2000 में आज के दिन उत्‍तर प्रदेश से अलग करके उत्तराखंड राज्‍य का गठन किया गया था। उत्तराखंड राज्‍य का गठन किया गया था। उत्तराखंड राज्‍य में बहुत समृद्ध प्राकृतिक संसाधन हैं, जिनमें ग्‍लेशियर, नदियां, घने जगल और बर्फ से ढकी पर्वत चोटियां शामिल है। इसमें चार सबसे पवित्र और श्रद्धेय हिंदू मंदिर भी हैं, जिन्‍हें उत्तराखंड के चार धाम के रूप में भी जाना जाता है। आज 23 वर्षों में यह पहला अवसर है जब देश के राष्‍ट्रपति उत्तराखंड स्थापना दिवस समारोह में शामिल होंगी।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तराखंड के स्थापना दिवस पर उत्तराखंड के लोगों को शुभकामनाएं दी हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड ने भारतीय संस्कृति और परंपरा को समृद्धि करने में अमूल्य योगदान दिया है।