उपराष्ट्रपति ने राज्यसभा में ऑस्कर जीतने पर ‘RRR’ से “नाटू नाटू” और “द एलिफेंट व्हिस्परर्स” की टीमों को बधाई दी

उपराष्ट्रपति और राज्य सभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने आज राज्यसभा में प्रतिष्ठित 95वें अकादमी पुरस्कारों में ऐतिहासिक सफलता मिलने पर ‘आरआरआर’ से “नाटू नाटू” और “द एलिफेंट व्हिस्परर्स” की टीमों को बधाई दी। बजट सत्र के दूसरे चरण के दौरान सदन को संबोधित करते हुए सभापति ने इस बात पर प्रकाश डाला कि इन ऑस्कर पुरस्कारों ने भारत द्वारा निर्मित सिनेमा को नई पहचान दिलाई है।

Naatu Naatu from the film RRR won the Oscar for Best Original Song and The Elephant Whispers in the Best Short Film category.

जगदीप धनखड़ ने रेखांकित किया कि ऑस्कर में सफलता मिलना भारत के वैश्विक उत्थान और पहचान का एक और पहलू है। उन्होंने कहा कि “ये उपलब्धियां भारतीय कलाकारों की महान प्रतिभा, अपार रचनात्मकता और उनके पूर्ण समर्पण की वैश्विक सराहना को भी दर्शाती हैं।”

उपराष्ट्रपति ने अपना दृढ़ विश्वास व्यक्त किया कि यह पुरस्कार मिलने से भारत के फिल्म उद्योग का अंतर्राष्ट्रीयकरण करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। राज्यसभा में अपने बधाई संदेश से एक दिन पहले, उपराष्ट्रपति ने ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ की ‘प्रकृति के साथ हमारे गहरे संबंध को खूबसूरती से दर्शाने’ के लिए सराहना की थी, और “नाटू नाटू” गीत को भारत की गतिशीलता और संक्रामक ऊर्जा का प्रतीक बताया था।