विराट कोहली ने भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान का पद छोड़ दिया है। कोहली ने यह फैसला दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला में मिली हार के बाद लिया है। इसके साथ ही विराट कोहली अब क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट के कप्तान नहीं होंगे। कोहली ने आज सोशल मीडिया पर अपने फैसले की घोषणा की।
कोहली ने भारतीय टीम के कप्तान के रूप में एमएस धोनी की जगह ली और 68 मैचों में 40 मैच जीत कर सबसे सफल टेस्ट कप्तान बने। कोहली ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट श्रृंखला जीतने वाले पहले एशियाई कप्तान बने। विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर अपने बयान में बीसीसीआई, पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री और एमएस धोनी को धन्यवाद दिया है। इस बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड- बीसीसीआई ने विराट कोहली को उनकी कप्तानी में भारतीय टीम को अभूतपूर्व ऊंचाईयों पर ले जाने के लिए धन्यवाद दिया।